Oye Bestfriend सुन
मुझे छोड़ने का दिल मे
कभी ख्याल भी मत लाना
तुझसे जुदा होकर
मुश्किल हैं मेरा जी पाना
इस दुनिया मे
तुहि तो हैं मेरे जीने का सहारा
मै एक दरिया मे बहती कस्ती हु
तुहि तो हैं मेरा किनारा
तेरे होने से ही तो मेरा होना हैं
तू जिंदगी हैं मेरी तुझे कभी नहीं खोना हैं
तेरे बकवास भरी बातो की
मुझे आदत सी हो गयी हैं
तू जबसे आया हैं मेरी जिंदगी मे
शांति ना जाने कहाँ खो गयी हैं
जिस दिन तुझसे बात ना हो
वो दिन उदासी मे बीतता हैं
ज़ब भी तेरा जिक्र करता हु लोगो से
मेरा चेहरा खिल उठता हैं
एक अलग सी ख़ुशी होती हैं मेरी दिल मे
ज़ब भी तू मेरी साथ होता हैं
समज नहीं आता मुझे कैसे कोई
इतना खास होता हैं
हा मे बता नहीं पता तुझे
कि मेरी जिंदगी मे सबसे अहम तुझे मानता हु
दिल मे बहुत मोहब्बत हैं तेरे लिए
मगर छोटी- छोटी बातो पे तुझसे लडता हु
बहुत चिढ़ाता हु तुझे
तेरी बहुत बेज्जती करता हु
पर एक बात बताऊ तुझे
मै तुझे खोने से बहुत डरता हु
एक दरखास्त हैं तुझसे यार
हमेसा ऐसे ही रहना
कभी बदल मत जाना
हरपल मेरे दिल के करीब रहना
कभी मुझसे दूर मत जाना
तुझे खोना मै afford नहीं कर सकता
तू एक unique पीस हैं
तेरे जैसा एक होर नमूना नहीं ढूंढ सकता
चल बुरा मत मान सुन ना
तेरे लिए चलती हैं मेरे सांसे
तेरे बिना मेरी जिंदगी हैं बेकार
शुक्रिया नमूने मेरी जिंदगी मे आने के लिए
Love u so much mere yarrr
Love u so much mere yarrr
Link
1. https://newhindustanlove.blogspot.com/2020/08/nda-complete-nda-2020.html
2. https://newhindustanlove.blogspot.com/2020/08/5.html
3. https://newhindustanlove.blogspot.com/2020/08/blog-post_3.html
4. https://newhindustanlove.blogspot.com/2020/08/blog-post.html
5. https://newhindustanlove.blogspot.com/2020/07/blog-post.html
Email address
By
SHIVAM SAINI
Comments
Post a Comment